ठाणे:
महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति से पेटीएम और गूगल पे के जरिए एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाटलीपाड़ा के रहने वाले व्यक्ति ने अपना फर्नीचर बेचने के लिए फेसबुक पर बीते 21 दिसंबर को विज्ञापन दिया था.जिसके बाद 24 दिसंबर को उन्हें किसी शख्स की तरफ से कॉल आया कि वह फर्नीचर खरीदना चाहते हैं. आरोपी ने पेटीएम और गूगल पे के जरिए भुगतान करने की बात कही. भुगतान उनके खाते में आने के बदले एक लाख रुपए उनके ही खाते से निकल गए. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.