नई दिल्ली:
26 जनवरी को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही भारत की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का नजारा टीवी पर लाइव देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखेंगे, लेकिन इन सबके साथ एक चीज़ है जिसपर हर किसी की नज़र रहेगी और वो हैं मोबाइल में गणतंत्र दिवस के स्टेटस.